JG Chemicals IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका, निवेश करें या नहीं? जानें अनिल सिंघवी की राय
JG Chemicals कारोबार जिंक ऑक्साइड के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है. कंपनी जिंक ऑक्साइड के 80 से ज्यादा ग्रेड बनाती है. ये फ्रेंच प्रोसेस के तहत आय और प्रोडक्शन के मामले में भारत की दिग्गज जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर है.
JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड के कारोबार से जुड़ी कंपनी जेजी केमिकल्स का पब्लिक इश्यू 7 मार्च को बंद हो जाएगा, जोकि 5 मार्च से खुला है. आज (7 मार्च) सुबह 11 बजे तक पब्लिक इश्यू करीब 9 ही भरा है. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 251.2 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसमें ओपन फॉर सेल यानी OFS में 86.2 करोड़ रुपए और फ्रेश इश्यू से 165 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है. निवेशकों को हर लॉट में 67 शेयर मिलेंगे. इश्यू के लिए 210-221 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. शेयर 13 मार्च को दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.
JG Chemicals IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 0.46
NII 14.66
रिटेल 10.54
कुल 8.54
JG Chemicals पर अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि JG Chemicals IPO में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाएं. कंपनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है. जिंक ऑक्साइड बनाने के कारोबार में कंपनी के पास 30 फीसदी है. यानी जबरदस्त मार्केट शेयर के साथ लीडरशिप में है. टायर बनाने वाली दुनिया की 10 में 9 सबसे बड़ी कंपनियों के सप्लाई करती है. कड़े एंट्री बैरियर की वजह से कंपिटिशन कम है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि JG Chemicals का इश्यू बेहद आकर्षक वैल्युएशंस पर आया है. लेकिन कुछ निगेटिव बातें भी हैं. कंपनी को काफी वर्किंग कैपिटल की जरूरत है. साथ ही कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुनाफे पर असर पड़ सकता है.
J.G. Chemicals का IPO
IPO: 5-7 मार्च
प्राइस बैंड: ₹210-221
लॉट साइज: 67 शेयर
इश्यू साइज: ₹251.2 करोड़
क्या करती है JG Chemicals?
JG Chemicals कारोबार जिंक ऑक्साइड के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है. कंपनी जिंक ऑक्साइड के 80 से ज्यादा ग्रेड बनाती है. ये फ्रेंच प्रोसेस के तहत आय और प्रोडक्शन के मामले में भारत की दिग्गज जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर है. भारत के कुल कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 30% है. खास बात यह है कि कंपनी दुनियाभर में जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता 77040 MTPA है.