JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर जेजी केमिकल्स ने अपने 251 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 210-221 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 5 मार्च को खुलकर 7 मार्च को बंद होगा. एंकर निवेशक चार मार्च को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. कंपनी के 251.2 करोड़ रुपए के आईपीओ में 165 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 86.2 करोड़ रुपए तक की 39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल होगी. 

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर फॉर सेल के तहत विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (HUF), अनिरुद्ध झुनझुनवाला (HUF) और जयंती कमर्शियल लिमिटेड इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे. नए निर्गम से प्राप्त 91 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग जेजी केमिकल्स की सामग्री अनुषंगी कंपनी बीडीजे ऑक्साइड्स में निवेश के लिए किया जाएगा और 35 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण पर किया जाएगा.

13 मार्च को लिस्टिंग

इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए रखा जाएगा. कोलकाता की यह कंपनी देश की उत्पादन और राजस्व के मामले में सबसे बड़ी जिंक ऑक्साइड विनिर्माता है. कंपनी के शेयर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है. 13 मार्च को इसकी लिस्टिंग होगी.