Jana Small Finance Bank IPO Listing: पिछले दिनों देश के चौथे सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना IPO लॉन्च किया था. आज बुधवार को इसकी लिस्टिंग हुई. जहां इसके हल्के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी, लेकिन ये डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. इशू प्राइस 393-414 के मुकाबले 4.35% डिस्काउंट के साथ 396 रुपये प्रति शेयर के आसपास सेटल हुआ.

Jana Small Finance Bank IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 18.50 गुना अभिदान मिला था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, निजी इक्विटी कंपनियों- टीपीजी और मॉर्गन स्टेनले समर्थित बैंक के निर्गम के तहत 1,01,16,284 शेयरों की पेशकश की गई. निर्गम के दूसरे दिन कुल 18,71,96,580 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 25.05 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 5.46 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 38.75 प्रतिशत अभिदान मिला है.

बेंगलुरु की इस कंपनी के आईपीओ में 462 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा 26,08,629 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इसके लिए 393-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 167 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Jana Small Finance Bank IPO Preview

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 393-414 रुपये प्रति शेयर का इशू प्राइस तय किया है. प्रीव्यू में कहा गया था कि आईपीओ 414 के मुकाबले 425-435 के हल्के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जोखिम लेने वाले निवेशकों को इसमें लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी. साथ ही लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स 414 रुपये के आईपीओ प्राइस पर ही स्टॉपलॉस के साथ इसमें होल्ड कर सकते हैं.