Ixigo IPO का आज आखिरी दिन, 9 गुना भर चुका है ऑफर, अनिल सिंघवी से जानें पैसा लगाएं या नहीं
Ixigo IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसपर पॉजिटिव और निगेटिव पर नजर डालते हुए निवेश पर सलाह दी है. सबसे पहले तो उन्होंने इस IPO में अच्छे लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है.
Ixigo IPO: ट्रैवल बुकिंग के लिए चर्चित ऐप Ixigo ऐप चलाने वाली कंपनी Le Travenues Technology अपना IPO (Initial Public Offer) लेकर आई है. आज 12 जून को इसका आखिरी दिन है. ऐसे में आपको इस पब्लिक ऑफर में पैसा लगाना चाहिए या नहीं, ये अभी जान लेना जरूरी है. आईपीओ को दूसरे दिन 9 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कंपनी के आईपीओ का साइज 740 करोड़ का है. प्राइस बैंड कंपनी ने 88 से 93 रुपये का तय किया है.
Ixigo IPO में निवेश करें या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसपर पॉजिटिव और निगेटिव पर नजर डालते हुए निवेश पर सलाह दी है. सबसे पहले तो उन्होंने इस IPO में अच्छे लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है.
अच्छी-बुरी बातों पर उन्होंने कहा कि पॉजिटिव ये है कि अनुभवी मैनेजमेंट है. मजबूत लीडरशिप और मार्केट शेयर भी बड़ा है. कंपनी ने पिछले 3 साल में मजबूत ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है. ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक विस्तार के जरिए अच्छी ग्रोथ की संभावना दिख रही है.
TRENDING NOW
वहीं, निगेटिव ये है कि कंपनी सिर्फ FY23 में जाकर प्रॉफिट में आई. इसके पहले इसका कैशफ्लो भी निगेटिव था. एक दिक्कत ये भी है कि विज्ञापनों पर कंपनी का बड़ा खर्च जाता है. हालांकि, इसके वैल्युएशंस ठीक-ठाक हैं, न ज्यादा महंगा है, न ही कोई बहुत आकर्षक है.
Ixigo IPO की खास बातें
Le Travenues Technology के IPO को पेशकश के दूसरे दिन तक 9.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,37,69,494 शेयरों की पेशकश पर 40,74,46,403 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 20.11 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 18.66 गुना अभिदान मिला. वहीं पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 79 प्रतिशत अभिदान मिला है.
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। निर्गम में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे. आईपीओ के लिए 88 से 93 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए.
11:27 AM IST