इस ट्रैवल Startup को IPO के लिए मिला SEBI का अप्रूवल, अभी भी कतार में हैं कई कंपनियां
ट्रैवल बुकिंग मंच इक्सिगो (Ixigo) का संचालन करने वाली ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी को सेबी की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी भी मिल गई है.
ट्रैवल बुकिंग मंच इक्सिगो (Ixigo) का संचालन करने वाली ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. स्टील वायर विनिर्माता बंसल वायर इंडस्ट्रीज भी अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है. दोनों को ही सेबी की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी भी मिल गई है. अब जल्द ही ये कंपनियां अपने आईपीओ की तारीखों की घोषणा कर सकती हैं.
बाजार नियामक ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष फरवरी और मार्च में दोनों कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. उन्हें 14-17 मई को इसके लिए मंजूरी मिली.
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी का प्रस्तावित आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा. वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 745 करोड़ रुपये के ताजा शेयर शामिल होंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है.
ये कंपनियां अभी भी हैं कतार में
इसके अलावा सेबी ने 16 मई को बिना कोई कारण बताए वासुकी ग्लोबल इंडस्ट्रीज के आईपीओ दस्तावेज वापस कर दिए. कंपनी ने पिछले महीने दस्तावेज दाखिल किए थे. वहीं रघुवीर एक्ज़िम लिमिटेड ने 13 मई को अपने आईपीओ दस्तावेज खुद वापस ले लिए, जिन्हें अप्रैल में दाखिल किया गया था. इसी बीच, ओयो अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष फिर से दस्तावेजों का मसौदा दाखिल करने की योजना बना रही है.