निवेश के लिए खुला IRM Energy IPO, प्राइस बैंड ₹480-505/Sh फिक्स; नोट कर लें जरूरी जानकारी
IRM Energy IPO: कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी IRM एनर्जी का IPO 18 अक्टूबर खुल गया है, जोकि 20 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी हुई है.
IRM Energy IPO: प्राइमरी मार्केट में बुधवार (18 अक्टूबर) से एक और IPO में निवेश का मौका मिल रहा है. कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी IRM एनर्जी का IPO 18 अक्टूबर खुल गया है, जोकि 20 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी हुई है. IRM Energy पब्लिक इश्यु के जरिए 545 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO के लिए प्राइस बैंड 480-505 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है.
IRM Energy IPO
- 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
- प्राइस बैंड: ₹480-505/sh
- लॉट साइज: 29 शेयर
- फ्रेश इश्यू: ₹545 करोड़
- न्यूनतम निवेश: ₹14645
IRM Energy का कारोबार
IRM एनर्जी, कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी है, जो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करती है. कंपनी की स्थापना 1 दिसंबर 2015 को हुई. कंपनी का कामकाज जुलाई 2017 में शुरू हुआ. IRM एवर्जी का मुख्यतौर पर CNG और PNG सप्लाई का बिजनेस है, जिसकी मौजूदगी गुजरात के बनासकांठा, फतेहगढ़ साहिब और दीव और गिर सोमनाथ में है.
IRM Energy IPO: फाइनेंशियल्स
IRM एनर्जी ने DRHP फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च 2023 तक मुनाफा 63 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 128 करोड़ रुपए था. PAT मार्जिन में भी सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. यह 23.4% से घटकर 6.1% रहा. इस दौरान कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 112.2 करोड़ रुपए का रहा. पिछले वित्त वर्ष में EBITDA 186.3 करोड़ रुपए रहा था.
IRM Energy IPO: फंड का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में IRM एनर्जी के टॉप मैनेजमेंट ने बताया कि कंपनी 545 करोड़ IPO प्रोसीड में से 307 करोड़ का इस्तेमाल तमिलनाडु में विस्तार के लिए किया करेगी. मौजूदा समय में कुल कर्ज का आंकड़ा 300 करोड़ रुपए है. इसमें से 135 करोड़ रुपए का भुगतान आईपीओ प्रोसीडिंग से किया जाएगा. बातचीत में मैनेजमेंट ने कहा कि PNG कारोबार की तुलना में CNG से ज्यादा मुनाफा होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 AM IST