IRM Energy IPO Listing: शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच निवेशकों एक और झटका लगा है. IRM Energy IPO की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है. शेयर BSE पर करीब 5% के डिस्काउंट पर 479 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE 477.25 रुपए पर लिस्ट हुआ है. पर जबकि इश्यू प्राइस 505 रुपए का था.  यानी निवेशकों को प्रति शेयर 26 रुपए का नुकसान हुआ.  कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी IRM एनर्जी का IPO अंतिम दिन 27 गुना भरकर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IRM Energy IPO खुलने के दौरान लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने निवेशकों को शेयर पर होल्ड की राय दी है. इसके लिए 500 रुपए के नीचे के स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है. 

IRM Energy IPO

  • 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
  • प्राइस बैंड: ₹480-505/sh
  • लॉट साइज: 29 शेयर
  • फ्रेश इश्यू: ₹545 करोड़ 
  • न्यूनतम निवेश: ₹14645 
  • सब्सक्रिप्शन: 27.05 गुना

IRM Energy का कारोबार 

IRM एनर्जी, कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी है, जो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करती है. कंपनी की स्थापना 1 दिसंबर 2015 को हुई. कंपनी का कामकाज जुलाई 2017 में शुरू हुआ. IRM एवर्जी का मुख्यतौर पर CNG और PNG सप्लाई का बिजनेस है, जिसकी मौजूदगी गुजरात के बनासकांठा, फतेहगढ़ साहिब और दीव और गिर सोमनाथ में है. 

IRM Energy IPO: फाइनेंशियल्स

IRM एनर्जी ने DRHP फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च 2023 तक मुनाफा 63 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 128 करोड़ रुपए था. PAT मार्जिन में भी सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. यह 23.4% से घटकर 6.1% रहा. इस दौरान कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 112.2 करोड़ रुपए का रहा. पिछले वित्त वर्ष में EBITDA 186.3 करोड़ रुपए रहा था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें