सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने 2,150 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सार्वजनिक घोषणा के अनुसार, आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 20 नवंबर को बोली लगा पाएंगे.  आईआरईडीए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक ‘‘मिनीरत्न’’ कंपनी है.

LIC के बाद पहला PSU IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जीवन बीमा निगम के पिछले साल मई में आईपीओ लाने के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा. देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्‍यू LIC IPO की बाजार में 17 मई, 2022 को लिस्टिंग हुई थी, जो कमजोर रही थी. BSE पर स्‍टॉक 9 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. ऐसे में इस आईपीओ पर भी सबकी नजरें रहेंगी कि मौजूदा बाजार में अगले पीएसयू की लिस्टिंग कब होगी.

लिस्टिंग से मिले फंड का क्या करेगी सरकारी कंपनी?

सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा (IREDA) के आईपीओ में 40.31 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 26.88 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. नए इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल IREDA के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि इसकी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और आगे लोन दिया जा सके.