Muthoot Microfin IPO: मुथूट माइक्रोफिन ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये 1,350 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बाजार (Sebi) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं. महिला ग्राहकों को स्मॉल लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के नए शेयर हैं, जबकि 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की गई है.

IPO रकम का इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार कंपनी को आईपीओ से पहले 190 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और अन्य उपयोग के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा

OFS रूट के जरिए अलग-अलग संस्थाएं 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचने की योजना बना रही हैं. जबकि ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल WIV लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपये तक की इक्विटी बेचने का प्रस्ताव रखा है. थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट और थॉमस जॉर्ज मुथूट ने कुल मिलाकर 70 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचने की योजना बनाई है. इसके अलावा, DRHP के अनुसार प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज द्वारा 30 करोड़ रुपये तक के शेयरों को बेचने की योजना है.

बुक रनिंग लीड मैनेजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को पेशकश के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है. Muthoot Pappachan Group का हिस्सा कंपनी का 31 मार्च के अंत में ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 9,208.29 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- चाय से होगी मोटी कमाई, सरकार दे रही 50% सब्सिडी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ