IREDA IPO: सरकार ने आईपीओ लाने की दिशा में बढ़ाया कदम, मर्चेंट बैंकर्स से मंगाई बोली
IREDA IPO: सरकार रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी इरेडा में अपनी 25% तक हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ के लिए सरकार तीन मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त कर सकती है.
IREDA IPO: सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में अपनी 25% तक हिस्सेदारी बेचने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. सार्वजनिक इकाइयों के विनिवेश पर नजर रखने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने इरेडा के आईपीओ (IREDA IPO) से संबंधित प्रक्रिया के संचालन के लिए मर्चेंट बैंकरों (Merchant Bankers) से बोली मंगाई है.
टेंडर ऑफर के मुताबिक मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास रजिस्टर्ड पहली कैटेगरी के मर्चेंट बैंकर अकेले या कंसोर्टियम बनाकर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास कैपिटल मार्केट में पब्लिक ऑफरिंग के संचालन से जुड़ा अनुभव होना जरूरी है.
IREDA IPO के लिए 3 मर्चेंट बैंक हो सकते हैं नियुक्त
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के आईपीओ के लिए सरकार तीन मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त कर सकती है. इसके लिए 28 अप्रैल तक बोलियां लगाई जा सकती हैं. इरेडा मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत संस्था है जो रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी परियोजनाओं का फंडिंग करती है.
पिछले महीने, कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने IREDA में सरकारी हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री के लिए आईपीओ (IREDA IPO) लाने की योजना को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें- जेपी इंफ्राटेक के 20 हजार घर खरीदारों को झटका, IT विभाग ने NCLT के आदेश को दी चुनौती, जानिए पूरा मामला
कंपनी का बिजनेस
गत 31 मार्च को इरेडा (IREDA) की पेड-अप कैपिटल 2,284.60 करोड़ रुपये थी. नेटवर्थ 5,268.11 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 633.53 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- एक डिप्लोमा और हर महीने होने लगी लाखों की कमाई, जानिए केला, तरबूज ने कैसे बदल दी युवा किसान की जिंदगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें