IPO Market: साल के आखिरी हफ्ते भी गुलजार रहेगा IPO बाजार, 6 लिस्टिंग होगी और 14 नए इश्यू में निवेश का मौका
IPO Market: मेनबोर्ड सेगमेंट इनोवा कैबटैब का इश्यू 26 दिसंबर यानी मंगलवार को बंद हो जाएगा. SME सेगमेंट में ट्राइडेंट टेकलैब, सुप्रीम पावर इक्विपमेंट और Indifra IPO 26 दिसंबर को बंद होंगे.
IPO Market: नए साल के शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट को लेकर ऑउटलुक पॉजिटिव रहने का अनुमान है. इससे साल 2023 में भी इश्यू मार्केट के जबरदस्त रहा. इस साल अब तक 58 आईपीओ खुले. फिलहाल नए IPO खुलने का सिलसिला साल के आखिरी हफ्ते में भी जारी रहेगा. क्योंकि इस हफ्ते में कुल 14 इश्यू खुलने के लिए तैयार हैं. साथ ही 6 शेयरों की लिस्टिंग होगी. बीते हफ्ते भी 8 आईपीओ में निवेश का मौका मिला.
इस हफ्ते किन IPO की होगी लिस्टिंग?
मेनबोर्ड में होने वाली लिस्टिंग में मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वैलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर मंगलवार यानी 26 दिसंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. फिर हैप्पी फोर्जिंग, आरबीजेड ज्वैलर्स और क्रेडो ब्रांड्स के शेयर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे. इसके अलावा 28 दिसंबर को आजाद इंजीनियरिंग और 29 दिसंबर को इनोवा कैपटैब के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. SME बोर्ड की बात करें तो 26 दिसंबर को सहारा मैरीटाइम, 27 दिसंबर को शांति स्पिनटेक्स और इलेक्ट्रो फोर्स के शेयर लिस्ट होंगे. इसके बाद ट्राइडेंट टेकलैब्स, सुप्रीम पावर इक्विपमेंट और इंडिफ्रा के शेयर 29 दिसंबर को लिस्ट होंगे.
इस हफ्ते खुलने वाले IPOs
इश्यू तारीख
AIK Pipes Polymers 26 से 28 दिसंबर
Shri Balaji Valve Components 27-29 दिसंबर
Manoj Ceramic 27-29 दिसंबर
HRH Next Services 27-29 दिसंबर
Akanksha Power 27-29 दिसंबर
Kay Cee Energy 28 दिसंबर से 2 जनवरी
इन IPOs में भी निवेश का मौका
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मेनबोर्ड सेगमेंट इनोवा कैबटैब का इश्यू 26 दिसंबर यानी मंगलवार को बंद हो जाएगा. SME सेगमेंट में ट्राइडेंट टेकलैब, सुप्रीम पावर इक्विपमेंट और Indifra IPO 26 दिसंबर को बंद होंगे. इसके अलावा Sameera Agro का इश्यू 27 दिसंबर को बंद होगा. बता दें कि सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर सभी मार्केट बंद रहे. बीता हफ्ता भी प्राइमरी मार्केट में हलचल रही. मेनबोर्ड सेगमेंट में 8 कंपनियों के इश्यू लॉन्च हुए, जबकि 3 के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट हुए.
10:43 AM IST