Bharti Hexacom IPO: नए वित्त वर्ष (FY25) के पहले IPO ने कमाल कर दिया. शेयर बाजार में तेज बिकवाली के बीच स्टॉक की मजबूत लिस्टिंग हुई है. BSE पर शेयर 755.20 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 755 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकी इश्यू प्राइस 570 रुपए था. यानी निवेशकों को स्टॉक के लिस्ट होते ही 32.5 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है. बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल की सब्सडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का पब्लिक इश्यू अंतिम दिन करीब 30 गुना भरकर बंद हुआ था.

लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की सलाह 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Bharti Hexacom IPO की लिस्टिंग पर बुलिश राय दी है. उन्होंने लॉन्ग टर्म निवेशकों को कहा कि शेयर में बने रह सकते हैं. जबकि शॉर्ट टर्म निवेशक 640 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ रखने की राय दी है. 

Bharti Hexacom का कारोबार

Bharti Hexacom की शुरुआत साल 1995 में हुई. राजस्थान समेत देश के नॉर्थ-ईस्ट सर्किल के ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज का कारोबार करती है. इसमें मिजोरम, मेघायल, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक 486 सेंसस शहरों में कंपनी के कुल 2.71 करोड़ ग्राहक हैं. 

Bharti Hexacom IPO 

  • 3 से 5 अप्रैल तक खुला 
  • इश्यू प्राइस: ₹570 प्रति शेयर 
  • लॉट साइज: 26 शेयर
  • इश्यू साइज: 4,275 करोड़ रुपए
  • सब्सक्रिप्शन: 29.88 गुना
  •