प्राइमरी मार्केट में एकबार फिर से जोरदार हलचल की उम्मीद है. माना जा रहा है कि अगले 2 महीनों में 20-25 IPO आने वाले हैं. ये कंपनियां बाजार से 30000 करोड़ रुपए का भारी-भरकम फंड इकट्ठा कर सकती हैं. मोदी सरकार की वापसी से बाजार में निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ गया है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं और मंत्रिमंडल का बंटवारा पूरा हो चुका है. अब 100 दिनों के एक्शन प्लान पर नजर है. बाजार को अब तक सबकुछ अच्छा लगा है. यही वजह है कि निफ्टी ने आज इंट्राडे में 23441 का न्यू रिकॉर्ड बनाया.

अगले हफ्ते खुल रहा DEE Piping Systems IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले हफ्ते DEE Piping Systems IPO खुल रहा है. यह आईपीओ 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून तक खुला रहेगा. कंपनी 418 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल रहेगी. लगभग 35 से ज्यादा कंपनियों को SEBI से IPO मंजूरी का इंतजार है. ये कंपनियां 50000 करोड़ रुपए से अधिक का फंड जुटाएंगी.

2024 की पहली छमाही में 30 IPO आए हैं

कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो पहली छमाही में अब तक 30 कंपनियों का IPO आया है. इन कंपनियों ने मिलकर 28200 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया है. कैलेंडर ईयर 2023 की बात करें तो पहली छमाही में केवल 9 कंपनियों का आईपीओ आया था और फंड रेजिंग साइज 8070 करोड़ रुपए का था. 

2023 में कुल 57 कंपनियों का आया था IPO

बता दें कि कैलेंडर ईयर 2023 में कुल 57 कंपनियों का IPO आया था. इन कंपनियों ने 49400 करोड़ रुपए की फंड रेजिंग की थी. BSE IPO Index ने 2024 की पहली छमाही में 17% का रिटर्न दिया है. 2023 की पहली छमाही में इस इंडेक्स ने केवल 5% का रिटर्न दिया था.

ये कंपनियां IPO लाने की तैयारी में

आने वाले समय में ओला इलेक्ट्रिक, एमक्योर फार्मा, मोबिक्विक सिस्टम, बंसल वायर जैसी कंपनियों का IPO आना वाल है. साइज की बात करें तो संभावित आधार पर Ola Electric 7250 करोड़, Emcure Pharma  5000 करोड़, Bansal Wires   745 करोड़, Mobikwik Systems 1500 करोड़, Waaree Energies  3000 करोड़ और Asirwad Microfin  1500 करोड़ का आईपीओ ला सकती है.