IPO Alert: शेयर बाजार से कमाई के कई मौके हैं. एक तो निवेशक बाजार में डायरेक्ट पैसा लगाकर मुनाफा कमाते हैं और दूसरा कई बार निवेशक आईपीओ में पैसा लगाकर भी रिटर्न कमाते हैं. अगर आप भी किसी आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बहुत जल्द एक मौका मिलने वाला है. इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज  मैनेजमेंट Updater Services कंपनी का बहुत जल्द आईपीओ आने वाला है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ पेपर्स जमा कर दिए हैं. सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास जमा किए गए पेपर्स के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. हालांकि इस IPO में कंपनी ऑफर फॉर सेल भी इश्यू करेगी. 

SEBI के पास जमा किए पेपर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए कंपनी आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफर लेकर आती है. IPO के जरिए कंपनी खुद को बाजार में लिस्ट कराती है और इसके बाद पब्लिक कंपनी के शेयरों में पैसा लगाकर अपनी होल्डिंग्स बढ़ाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Upcoming IPO: नेटवेब टेक्‍नोलॉजीज आईपीओ से जुटाएगी ₹700 करोड़! सेबी के पास जमा कराए ड्रॉफ्ट पेपर 

IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के लिए IIFL Securities Ltd, Motilal Oswal Investment Advisors Ltd और SBI Capital Markets Ltd को चुना है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. 

क्या करती है कंपनी?

पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये कंपनी अपने क्लाइंट्स को इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज देती है. इसके अलावा ये कंपनी FMCG, मैन्यूफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग, BFSI, हेल्थकेयर, आईटी, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिटेल सेक्टर्स के लिए काम करती है.