IPO Alert: देश की लीडिंग एडवर्टाइजिंग कंपनी Crayons बहुत जल्द अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने NSE के साथ DRHP यानी कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पैक्टस फाइल कर दिया है. बता दें कि आईपीओ लाने से पहले कोई भी कंपनी पहले मार्केट एक्सचेंज को इस बात की जानकारी देती है. इस आईपीओ के तहत कंपनी 64.30 लाख शेयरों को बाजार में उतारने वाली है. इनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है. इस आईपीओ का बुक रनिंग मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स है. इसके अलावा Skyline इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुटाया हुआ पैसा कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी के प्रमोटर कुणाल लालानी हैं. ये कंपनी पिछले 35 साल पुरानी है. ये कंपनी हाई एंड इकोसिस्टम और एंड टू एंड टेक कम्यूनिकेशन्स सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करती है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज को जारी करते हुए बताया है कि इस आईपीओ से जितनी भी राशि जुटाई जाएगी, उसमें से 15.28 करोड़ रुपए कंपनी के विस्तार के लिए और 14.50 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

मार्केट एक्सपर्ट रिसर्च की माने तो 2020 में कंपनी की वैल्युएशन्स 67000 करोड़ रुपए थी. 2022-27 के फॉरकास्ट पीरियड के दौरान मार्केट ने कंपनी की ग्रोथ 11 फीसदी तय की है. अगले 2 साल में दुनिया में भारतीय विज्ञापन मार्केट तेजी से बढ़ने वाला है. 2022 में कंपनी का ग्रोथ रेट 16 फीसदी था. इसके अलावा 2023 में ग्रोथ रेट 15.2 फीसदी और 2024 में ग्रोथ रेट 15.7 फीसदी है.