IPO Alert: शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए एक और कंपनी तैयार है. रिटेल इन्वेस्टर अगर पैसा कमाना चाहते हैं तो उनके लिए ये कंपनी एक मौका लेकर आई है. कंपनी का नाम है Jyoti CNC Automation. ये कंपनी बहुत जल्द प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में एंट्री ले रही है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी जारी कर दिया है. गुजरात की ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

BSE-NSE पर शेयर होंगे लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला 2024 का पहला सार्वजनिक निर्गम भी होगा. कंपनी लगभग 10 साल में दूसरी बार अपने शेयरों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है. इससे पहले भी कंपनी ने आईपीओ के लिए अप्लाई किया था.

Jyoti CNC Automation IPO की डीटेल

आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार ज्योति सीएनसी का तीन-दिन का आईपीओ नौ जनवरी को खुलकर 11 जनवरी को बंद होगा. वहीं एंकर निवेशक निर्गम से एक दिन पहले आठ जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इसमें कहा गया है कि निवेशक न्यूनतम 45 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकेंगे. 

SEBI से पिछले महीने मिली मंजूरी

कंपनी को पिछले महीने आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली थी. ज्योति सीएनसी ने इससे पहले 2013 में भी आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में आवेदन किया था लेकिन बाद में उसने अपना विचार बदल दिया था. 

आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं होगी. कंपनी ने निर्गम का 75 प्रतिशत पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित रखा है.