IPO Alert: पैसा रखें तैयार! ऑटो सेक्टर की ये कंपनी ला रही आईपीओ; अगले हफ्ते से मिलेगा मौका
IPO Alert: आईपीओ सात नवंबर को खुलेगा और नौ नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक छह नवंबर को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ के पूरी तरह से ब्रिक्री पेशकश होने से इससे होने वाली पूरी आय प्रवर्तक कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी को मिलेगी.
IPO Alert: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए ऑटो सेक्टर की एक कंपनी अपन आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. वाहन उपकरण बनाने वाली कंपनी एएसके ऑटोमोटिव का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात नवंबर को खुलेगा. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक और प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के बाद नवंबर में आने वाला यह तीसरा आईपीओ होगा. निर्गम संबंधी मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, एएसके ऑटोमोटिव का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी द्वारा 2,95,71,390 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है.
इस दिन से पैसा लगाने का मिलेगा मौका
आईपीओ सात नवंबर को खुलेगा और नौ नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक छह नवंबर को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ के पूरी तरह से ब्रिक्री पेशकश होने से इससे होने वाली पूरी आय प्रवर्तक कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी को मिलेगी. कंपनी को इससे कुछ नहीं मिलेगा. गुरुग्राम स्थित एएसके ऑटोमोटिव भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है.
आज इस आईपीओ की हुई लिस्टिंग
ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर BSE और NSE पर करीब 4% के प्रीमियम लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 359.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 346 रुपए का था. इससे पहले IPO 7.95 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 840 करोड़ रुपए जुटाए. अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले हल्के प्रीमियम पर हो सकती है.
Mamaearth का भी खुला है IPO
इसके अलावा मामाअर्थ (होनासा कंज्यूमर) का भी आईपीओ खुला है. निवेशक IPO में 2 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए 308 से 324 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में 46 शेयर मिलेंगे. न्यूनतम निवेश 14168 रुपए है, जिस पर एक लॉट शेयर अलॉट होंगे. PO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर बुक में 49 एंकर निवेशकों से 765 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसके लिए कंपनी ने 324 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 2.36 करोड़ शेयर जारी किए.