Indegene IPO Opens: मई के इस आईपीओ में पैसे लगाने चाहिए या नहीं, क्या लिस्टिंग पर होगी कमाई? जानें
Indegene IPO: Indegene का आज 6 मई को आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ में अगले तीन दिनों में निवेश करने का मौका रहेगा. ये 8 मई को बंद होगा. कंपनी 1842 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है.
Indegene IPO Opens: हेल्थकेयर सेक्टर में डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी Indegene का आज 6 मई को आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ में अगले तीन दिनों में निवेश करने का मौका रहेगा. ये 8 मई को बंद होगा. कंपनी 1842 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. 1,842 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी.
Indegene IPO Preview
इस आईपीओ में आपको पैसे लगाने चाहिए या नहीं, इसका जवाब देना भी जरूरी है. लेकिन उसके पहले ये जान लीजिए कि ये आईपीओ एक मायने में बेहद खास है. दरअसल, मई में लोकसभा चुनावों के सालों में आमतौर पर कंपनियां आईपीओ नहीं लाती हैं. पिछले कई सालों से अप्रैल से जून के बीच में आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ था, लेकिन पहले JNK India और अब Indegene IPO के साथ ये परंपरा बदल रही है. JNK India की तो प्रीमियम लिस्टिंग हुई थी, तो क्या Indegene में भी कमाई के मौके बनेंगे? इसके लिए समझ लीजिए कंपनी की पॉजिटिव और निगेटिव बातें.
Positives
पॉजिटिव क्या है? प्रमोटर्स अनुभवी हैं. बिजनेस मॉडल मजबूत है. ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली है. वैल्यूएशंस भी आकर्षक बने हुए हैं.
Negatives
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दो निगेटिव बातें हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए. पहला कंपनी का लगभग 96% बिजनेस उत्तरी अमेरिका और यूरोप में ही होता है. और दूसरा कंपनी बस लाइफ कॉर्नर्स इंडस्ट्री पर फोकस है.
अनिल सिंघवी की क्या है राय?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में तगड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए भी इस कंपनी में लिस्टिंग के बाद भी बने रह सकते हैं.
10:09 AM IST