Hyundai India IPO Listing: सबसे बड़े आईपीओ की कमजोर एंट्री, डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ शेयर; अनिल सिंघवी ने बताया आगे क्या करें?
Hyundai India IPO Listing: आईपीओ के तहत पेश की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,26,937 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, कंपनी के शेयर बाजार में डिस्काउंट पर लिस्ट हुए.
Hyundai India IPO Listing: दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai Motor की भारतीय इकाई Hyundai Motor India IPO की लिस्टिंग भारतीय शेयर बाजार में हो गई है. कंपनी भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी. इसका ऑफर साइज 27,870 करोड़ रुपये का था. लेकिन न इसे सब्सक्रिप्शन उस हिसाब से मिला, न ही इसकी लिस्टिंग बहुत दमदार रही है. आईपीओ के तहत पेश की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,26,937 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, कंपनी के शेयर बाजार में डिस्काउंट पर लिस्ट हुए.
Hyundai India की कैसी रही लिस्टिंग?
Hyundai India के शेयरों की शेयर बाजार में ये डेढ़ पर्सेंट तक की गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई है. 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले Hyundai Motor India की BSE पर 1.5% डिस्काउंट के साथ 1931 रुपये पर लिस्टिंग हुई है. NSE पर 1.3% डिस्काउंट के साथ 1934 रुपये पर लिस्टिंग हुई है.
Hyundai India IPO में आगे क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर को ट्रेडिंग के हिसाब से न खरीदें. जिनको लेना है, उनके लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. इंस्टीट्यूशनल स्टॉक है. लोग आगे खरीदेंगे. लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा है, तो इसे अपने पास रखें. 1 से 3 साल का व्यू रखकर चलें. अगर ये गिरता भी है तो 3-4 पर्सेंट से ज्यादा नहीं गिरेगा. इसमें 5 पर्सेंट नीचे, 5 पर्सेंट ऊपर की रेंज रहेगी.
उन्होंने कहा कि कंपनी के फंडामेंट्ल्स अच्छे हैं, लेकिन वैल्यूएशन महंगे हैं, मारुति इस लिहाज से ज्यादा अच्छा है. OFS IPO था, इसकी वजह से आईपीओ पर निगेटिव व्यू था. लेकिन पहले ही राय लिस्टिंग के बाद निवेश करने की थी, और अभी इशू प्राइस के पास खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसके चलते यहां खरीदारी करके चल सकते हैं. अनिल सिंघवी ने पहले ही कहा था कि शेयर की लिस्टिंग सुस्त रह सकती है.