Hyundai Motor India IPO: आईपीओ का बाजार गर्म है. एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है जो भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 21 साल के बाद कोई ऑटोमोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इस कंपनी का नाम है Hyundai Motor. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने इस आईपीओ को मंजूरी दे दी है. जून में रेग्युलेटर के सामने आईपीओ का प्रस्ताव पेपर जमा किया गया था. माना जा रहा है कि यह आईपीओ 25000 करोड़ रुपए का होगा. यह आईपीओ अक्टूबर के महीने में खुल सकता है.

25000 करोड़ रुपए का होगा IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Hyundai Motor का 25000 करोड़ रुपए का आईपीओ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा होगा. इससे पहले LIC का 21000 करोड़ रुपए का  आईपीओ मई 2022 में आया था. पेटीएम का 18300 करोड़ रुपए का IPO नवंबर 2021 में आया था. आइए मार्केट गुरु से जानते हैं कि Hyundai Motor के आईपीओ में क्या खास होगा.

पूरी तरह OFS होगा यह IPO

Hyundai Motor IPO का साइज 25000 करोड़ रुपए का होगा. यह पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर इसमें अपनी 17.5% हिस्सेदारी बेच रही है. वैल्युएशन 1.76 लाख करोड़ रुपए लगाई जा रही है. 1996 में हुंडई मोटर ने भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी. पिछले 28 सालों से यह कंपनी भारत में कामकाज कर रही है. बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी का आईपीओ साल 2003 में आया था.

Hyundai Motor के बारे में

DRHP की कुछ महत्वपूर्ण बातों पर गौर करें तो कंपनी ने पहला लोकल मेड SUV साल 2015 में Creta को लॉन्च किया था. कुल 13 कार इसके बाजार में हैं जिसमें 8 SUV हैं. कंपनी के डोमेस्टिक रेवेन्यू में 66% इस सेगमेंट से आता है जो इंडस्ट्री के मुकाबले ज्यादा है. माना जा रहा है कि पैरैंट कंपनी हुंडई मोटर इस लिस्टिंग की मदद से भारत को एक्सपोर्ट हब के रूप में डेवलप करना चाहती है. वर्तमान में हुंडई इंडिया का मार्केट शेयर 15% के करीब है. पिछले कुछ सालों में यह घटा है.