प्राइमरी मार्केट में लगातार हलचल इक्विटी मार्केट में भी शोर है. क्योंकि IPO बंद होने के बाद शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होता है. इस कड़ी में आज HMA Agro Industries IPO एक्सचेंज पर लिस्ट हुई है. NSE पर शेयर की लिस्टिंग 625 रुपए और BSE पर 615 रुपए पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 585 रुपए है.इसका IPO 20 जून से 23 जून तक खुला रहा. इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला. यही वजह रही कि IPO अंतिम दिन 1.62 गुना भरकर बंद हुआ था.

HMA Agro Industries IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 जून से 23 जून तक खुला रहा

प्राइस बैंड : 555-585 रुपए/शेयर

लॉट साइज: 25 शेयर

IPO साइड: 480 करोड़ रुपए

Anil Singhvi on HMA Agro Industries

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि HMA Agro Industries का शेयर 585 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. उम्मीद है कि शेयर 630 रुपए से 650 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को सलाह है कि शेयर को 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड रखें.

HMA Agro Industries Business

- HMA ग्रुप 4 दशक से मीट इंडस्ट्री में

- ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, सरकार से मान्यताप्राप्त थ्री स्टार एक्सपोर्ट हाउस

- भारत से फ्रोजन बफलो मीट प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर

- देश के फ्रोजन बफलो मीट एक्सपोर्ट में 10% से ज्यादा हिस्सा

- मुख्य तौर पर Black Gold, Kamil और HMA ब्रांड के तहत पैकेजिंग

- दुनिया के 40 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट

- अलीगढ़, मोहाली, आगरा और परभणी में 4 फुली इंटीग्रेटेड पैकेज्ड मीट प्रोसेसिंग प्लांट

- पैकेज्ड बासमती चावल भी एक्सपोर्ट करती है कंपनी

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें