Hexaware Technologies IPO: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज  ने 9950 करोड़ रुपए के IPO के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने DRHP जमा किया है. बता कें कि यह कंपनी शेयर बाजार से दिसंबर 2020 में डी-लिस्ट हुई थी. उस समय शेयर का भाव 475 रुपए था. प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का प्रमोटर है. 

यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों (DRHP) के अनुसार, मुंबई में मुख्यालय वाली कंपनी  Hexaware Technologies का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कार्लाइल ग्रुप के तहत आने वाले प्रमोटर सीए मैग्नम होल्डिंग्स द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 95.03 फीसदी है. चूंकि यह इश्यू पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल है, इसलिए आईपीओ से प्राप्त पूरी रकम कंपनी के बजाय सीधे प्रमोटर के पास जाएगी. कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने और बेचने वाले शेयरधारकों के लिए ओएफएस का लाभ प्राप्त करना है.

क्या करती है Hexaware Technologies?

Hexaware टेक्नोलॉजी का सीईओ श्रीकृष्ण रामाकार्तिकेयन हैं. पूरी दुनिया में इसे 16 ऑफिस और 38 डिलिवरी सेंटर्स हैं. यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर, इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर के लिए काम करती है. यह कंपनी डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विस का काम करती है.

(भाषा इनपुट के साथ)