IREDA IPO: सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सितंबर तक दस्तावेजों का मसौदा जमा कर सकती है. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय यह जानकारी दी है. सरकार इरेडा में 25 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांडेय ने कहा, हमने मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की है और वे मूल्यांकन के साथ आगे बढ़ेंगे. हम तीन-चार माह में दस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर पाएंगे. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इरेडा नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए फंडिंग उपलब्ध कराती है.

ये भी पढ़ें- कम लागत में लगाएं ये 3 फसल, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने पिछले महीने सरकार की कुछ हिस्सेदारी बेचकर इरेडा की लिस्टिंग को मंजूरी दी थी. सरकार नए शेयर जारी कर इरेडा के लिए धन जुटाना चाहती है.  इस IPO के तहत सरकार अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी और IREDA के लिए पूंजी जुटाने के मकसद से नए इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे.

इरेडा (IREDA) नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. मार्च, 2022 में सरकार ने इरेडा में 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने अपना सबसे ऊंचा 865 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इन किसानों को अब 6 हजार की जगह सालाना ₹10 हजार मिलेंगे, ऐसे उठाएं फायदा