Gopal Snacks IPO Allotment Status: स्नैक्स बनाने वाली कंपनी का IPO में निवेश का 11 मार्च को करीब 10 गुना भरकर बंद हो गया. एक्सचेंज पर शेयर की 14 मार्च को लिस्टिंग है. उससे पहले आज (12 मार्च) अलॉटमेंट है. गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Snacks ने 650 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. इश्यू प्राइस 401 रुपए रहा.  

Gopal Snacks IPO: Check Allotment Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें

Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर जाएं और‘Equity’ पर क्लिक करें 

Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Gopal Snacks’ चुने

Step 4: अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें

Step 5:'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें 

Gopal Snacks IPO पर मार्केट गुरु

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गोपाल स्नैक्स की पब्लिक इश्यू पर बुलिश राय दी. IPO में लॉन्ग टर्म में पैसा लगाने की राय दी है. क्योंकि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. मजबूत डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है. विज्ञापन पर छोटे खर्च के बावजूद मार्जिन मजबूत है. वैल्युएशंस भी ठीक-ठाक है. 

IPO को लेकर कुछ दिक्कतें भी हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में भाई ने बिजनेस छोड़ दिया, जिससे सेल्स ग्रोथ नहीं हुई. भाई ने एक जैसा कारोबार शुरू किया और सीधी टक्कर दी. एंट्री बैरियर नहीं होने से इंडस्ट्री में तगड़ा कंपिटीशन है. कंपनी  का 79 फीसदी कारोबार केवल एक राज्य गुजरात से आता है.  

Gopal Snacks IPO Subscription Status

कैटेगरी    सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB    18.42

NII    10.00

रिटेल    4.22

कर्मचारी     7.27    

कुल    9.50

Gopal Snacks: क्या करती है कंपनी?

गोपाल स्नैक्स की शुरुआत साल 1999 में हुई, जोकि FMCG सेक्टर की कंपनी है. ये भारत और विदेशों में एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स समेत प्रोडक्ट्स तैयार करती है. एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गाठिया बनाती है. साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है. 

पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है. सितबंर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में कुल 84 प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 523 लोकेशंस पर बिकते हैं.  

Gopal Snacks IPO

6 से 11 मार्च तक खुला

इश्यू प्राइस: 401 रुपए

लॉट साइज : 37 शेयर

इश्यू साइज: 650 करोड़ रुपए

लिस्टिंग तारीख: 14 मार्च