Godavari Biorefineries IPO: एक और आईपीओ बाजार में आ रहा है. गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ 23 अक्टूबर को खुल रहा है और 25 अक्टूबर तक इसमें निवेश का मौका होगा. यह आईपीओ 555 करोड़ रुपए का है जिसमें फ्रेश इश्यू 325 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल 230 करोड़ रुपए है. फ्रेश इश्यू से 240 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान किया जाएगा. इश्यू प्राइस 334-352 रुपए रखा गया है. 42 शेयरों का एक लॉट होगा जिसकी वैल्यु 14784 रुपए होगी. रीटेल निवेशकों को कम से एक लॉट खरीदना होगा.

28 अक्टूबर तक मिलेगा मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Godavari Biorefineries IPO 25 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. 28 अक्टूबर को शेयर का अलॉटमेंट हो जाएगा. 29 अक्टूबर को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएगा.  30 अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग होने वाली है. बता दें कि यह कंपनी इथेनॉल तथा जैव-आधारित केमिकल्स बनाती है.

इथेनॉल आधारित केमिकल्स बनाती है कंपनी

मंडला कैपिटल एजी लिमिटेड OFS के जरिए 49.27 लाख शेयर बेच रही है. नए निर्गम से हासिल 240 करोड़ रुपए का इस्तेमाल ऋण भुगतान के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इस कंपनी की स्थापना साल 1956 में हुई थी. यह इथेनॉल आधारित केमिकल्स बनाती है. इसकी कैपेसिटी 30 जून 2024 के आधार पर 570 KLPD इथेनॉल प्रोडक्शन को लेकर है.