Go Digit IPO की हुई सुस्त लिस्टिंग, NSE पर 5.15% चढ़कर किया डेब्यू, जानें आगे क्या करें
Go Digit Insurance IPO Listing: कंपनी का शेयर इशू प्राइस से 14 रुपये ऊपर चढ़कर लिस्ट हुआ है. BSE पर 3.35 पर्सेंट की तेजी के साथ 280.10 रुपये पर लिस्ट हुआ और NSE पर 286 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Go Digit IPO Listing: कनाडा स्थित फेयरफैक्स ग्रुप की बैकिंग वाली कंपनी Go Digit Insurance का IPO (Initial Public Offering आज गुरुवार को हल्के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने 2,651 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया था. और कंपनी का शेयर इशू प्राइस से 14 रुपये ऊपर चढ़कर लिस्ट हुआ है. BSE पर 3.35 पर्सेंट की तेजी के साथ 280.10 रुपये पर लिस्ट हुआ और NSE पर 286 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
IPO पर क्या राय थी?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Go Digit Insurance के IPO में पैसा लगाने से बचने की सलाह दी थी. उन्होंने सीधे इसे अवॉइड करने को कहा है. उन्होंने कहा था कि लिस्टिंग के बाद इसमें निवेश का विचार कर सकते हैं, लिस्टिंग के बाद भविष्य में बिजनेस ग्रोथ पर मैनेजमेंट का आउटलुक देखकर ही इसमें निवेश करना है.
फंड का क्या करेगी कंपनी?
Go Digit IPO में 1,125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और प्रमोटर गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,490 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर फॉर सेल लाई थी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का कुल आकार 2,615 करोड़ रुपये हो जाता है. फिलहाल कंपनी में गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी स्तर के रखरखाव और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.