Go Digit IPO: शेयर मिला या नहीं, ऐसे चेक करना है अलॉटमेंट स्टेटस, जानें कब होगी लिस्टिंग
Go Digit IPO Allotment Status: Go Digit का आईपीओ पिछले हफ्ते बुधवार को बंद हुआ था और शुक्रवार को खुला था. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. जिन निवेशकों ने इशू के लिए अप्लाई किया है, वो ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Go Digit IPO Allotment Status: इंश्योरेंस कंपनी Go Digit Insurance के IPO (initial public offering) तहत अलॉटमेंट इस हफ्ते फाइनल होने वाला है. सोमवार को बाजार बंद होने के चलते शेयर अलॉटमेंट मंगलवार, 21 मई को होगा. Go Digit का आईपीओ पिछले हफ्ते बुधवार को बंद हुआ था और शुक्रवार को खुला था. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. जिन निवेशकों ने इशू के लिए अप्लाई किया है, वो ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए वो Go Digit General Insurance IPO के रजिस्ट्रार पोर्टल Link Intime India Private Ltd. पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Go Digit IPO Allotment Status Check Process
आप अलॉटमेंट स्टेटस छह स्टेप में चेक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेप 1- IPO के रजिस्ट्रार के पोर्टल Link Intime India Private Ltd. पर जाएं- https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html
स्टेप 2- ड्रॉपबॉक्स से Go Digit Insurance IPO को चुनें. बता दें कि अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल हो जाने के बाद ही यहां आपको नाम दिखाई देगा.
स्टेप 3- अब PAN, डीमैट अकाउंट या एप्लिकेशन नंबर का ऑप्शन चुनें.
एप्लिकेशन टाइप में ASBA या non-ASBA का ऑप्शन चुनें.
स्टेप 5- मोड डालें, और कैप्चा डालकर सबमिट करें. आपको स्टेटस दिख जाएगा.
BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
स्टेप 1- BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अलॉटमेंट पेज पर जाएं-
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
स्टेप 2- इशू टाइप के नीचे इक्विटी को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- इशू नेम के नीचे ड्रॉप डाउन से GO Digit Insurance IPO को सेलेक्ट करें.
स्टेप 4- PAN या ऐप्लिकेशन नंबर डालें.
स्टेप 5- 'I'm not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट कर दें.
Go Digit IPO की Listing कब है?
जिन निवेशकों को इशू में शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में बुधवार को शेयर आ जाएंगे, वहीं जिन लोगों को शेयर नहीं मिल पाए हैं, उनका रिफंड भी बुधवार को प्रोसेस हो जाएगा.
Go Digit Insurance IPO पर अनिल सिंघवी ने क्या दी थी सलाह?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Go Digit Insurance के IPO में पैसा लगाने से बचने की सलाह देते हुए इसे अवॉइड करने को कहा था. पिछले हफ्ते आईपीओ खुलने पर उन्होंने कहा था कि लिस्टिंग के बाद इसमें निवेश का विचार कर सकते हैं, लिस्टिंग के बाद भविष्य में बिजनेस ग्रोथ पर मैनेजमेंट का आउटलुक देखकर ही इसमें निवेश करना है. इसके लिए उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव भी बताए थे, और चूंकि निगेटिव बातें पॉजिटिव पर भारी थीं, इसलिए उन्होंने इसमें निवेश से बचने के लिए कहा, आप पूरा टेक इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
बता दें कि कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने एंकर निवेशकों से 1,176 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की राशि जुटाई है. कंपनी के 2,615 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 258-272 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,490 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का कुल आकार 2,615 करोड़ रुपये हो जाता है. फिलहाल कंपनी में गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी स्तर के रखरखाव और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी और अनुष्का शर्मा फर्म के निवेशकों में से हैं.
01:00 PM IST