Global Surfaces IPO: आज से खुला पब्लिक इश्यू, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Global Surfaces IPO: पब्लिक इश्यू से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल दुबई में कंपनी की प्रस्तावित इकाई- ग्लोबल सर्फेस एफजेडई (Global Surfaces FZE) को निर्माण के लिए किया जाएगा.
Global Surfaces IPO: प्राइमरी मार्केट में लगभग 2 महीने के बाद एक बार फिर IPO खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल सर्फेसेस लिमिटेड (Global Surfaces Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज से खुल गया है. यह इश्यू 13 मार्च से खुलकर 15 मार्च को बंद हो जाएगा. ग्लोबल सर्फेसेज कंपनी नेचुरल स्टोन की प्रोसेसिंग और कृत्रिम पत्थर की मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में है.
1 लॉट में मिलेंगे 100 शेयर
DRHP फाइलिंग के मुताबिक ग्लोबल सर्फेसेस ने IPO का इश्यू प्राइस 133-140 रुपए प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी IPO से 155 करोड़ रुपए जुटाएगी. पब्लिक इश्यू में कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसमें 100 शेयर मिलेंगे. इसके लिए निवेशकों को 14 हजार रुपए का पेमेंट करना होगा. रिटेल निवेशक IPO में अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.
OFS में प्रोमोटर्स बेचेंग शेयर
IPO के तहत 85.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर्स मयंक शाह और श्वेता शाह 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) करेंगे. इश्यू का हाफ साइज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% तक और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)के लिए रिजर्व किया गया है.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
पब्लिक इश्यू से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल दुबई में कंपनी की प्रस्तावित इकाई- ग्लोबल सर्फेस एफजेडई (Global Surfaces FZE) को निर्माण के लिए किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें