IPO से पहले फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने जुटाए 588 करोड़ रुपए, एंकर इन्वेस्टर्स ने किया निवेश
Five-Star Business Finance IPO: आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 588 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. यहां जानिए कि कंपनी का आईपीओ कब से कब तक खुल रहा है.
Five-Star Business Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five-Star Business Finance IPO) का आईपीओ बुधवार यानी कि 9 नवंबर को खुलने वाला है. लेकिन कंपनी ने आईपीओ से ठीक पहले 588 करोड़ रुपए एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए जुटा लिए हैं. बता दें कि किसी भी कंपनी का आईपीओ जिस दिन खुलता है, उससे एक दिन पहले कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के जरिए पैसा जुटाती है. क्योंकि ये संस्थाएं बड़ी मात्रा में पैसा लगाती हैं. फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का आईपीओ (Upcoming IPO) 9 नवंबर से खुलेगा, जहां 11 नवंबर तक पैसा लगाया जा सकता है.
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए एलोकेट हुए इतने शेयर
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने तय कर लिया था कि एंकर इन्वेस्टर्स को 1.24 करोड़ इक्विटी शेयर एलोकेट किए जाएंगे, जिनकी कीमत 474 रुपए प्रति शेयर होगी. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के मुताबिक, एंकर इन्वेस्टर्स ने 588 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये कंपनियां हैं एंकर इन्वेस्टर्स
कंपनी के आईपीओ में जिन कंपनियों ने एंकर इन्वेस्टर के तौर पर पैसा लगाया है, उनमें SmallCap World Fund, Fidelity Investments, Capital Research, Malabar Investments, Government Pension Fund Global, Abu Dhabi Investment Authority, Norges Bank, Carmignac Gestion, White Oak, Bay Capital, Segantii, SBI Life Insurance, HDFC Mutual Fund (MF), Baroda BNP MF, Edelweiss MF और Mirae MF शामिल हैं.
ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी जुटाएगी पैसा
बता दें कि इस आईपीओ के दौरान कंपनी फ्रेश इश्यू नहीं जारी कर रही है. बल्कि ऑफर फॉर सेल के जरिए पैसा जुटाने की योजना है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 1960 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेंगे.
इन्वेस्टर्स जारी करेंगे इतने शेयर
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस चेन्नई बेस्ड कंपनी है और इसमें TPG, Matrix Partners, Norwest Ventures, Sequoia और KKR जैसी संस्थाओं ने निवेश किया हुआ है. बता दें कि SCI Investments V इस कंपनी के 166.74 करोड़ रुपए, Matrix Partners India Investment Holdings II LLC कंपनी के 719.41 करोड़ रुपए, Matrix Partners India Investments II Extension LLC कंपनीके 12.08 करोड़ रुपए, Norwest Venture Partners X- Mauritius कंपनी के 361.44 करोड़ रुपए और TPG Asia VII SF Pte Ltd कंपनी के 700.31 करोड़ रुपए के शेयर जारी करने वाली है.
कंपनी में निवेशकों की हिस्सेदारी
मौजूदा समय में, TPG Asia की कंपनी में 21.45 फीसदी, Matrix Partners की 12.67 फीसदी, Norwest Venture की 10.17 फीसदी और SCI Investments की 8.79 फीसदी हिस्सेदारी है.