कमाई का मौका कहीं छूट न जाए! अकाउंट में तैयार रखें पैसा, अगले ही हफ्ते खुलेगा इस कंपनी का IPO-चेक करें पूरी डीटेल्स
IPO में 450 से 474 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को IPO में कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसमें 31 शेयर मिलेंगे. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है. यानी रिटेल निवेशक कम से कम 14694 रुपए का और अधिकतम 191022 रुपए का निवेश कर सकते हैं.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में लौटी तेजी के साथ कमाई की मौके भी खुल रहे हैं. अगर आप भी IPO के जरिए मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक अकाउंट में पैसा तैयार रखिए, क्योंकि अगले ही हफ्ते एक और कंपनी का IPO खुलने जा रहा है.
IPO की आखिरी तारीख क्या है?
NBFC फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) का IPO 9 नवंबर को खुल जाएगा. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 1,960 करोड़ रुपए जुटाएगी. IPO में पैसा लगाने के लिए आखिरी तारीख 11 नवंबर है. जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 7 नवंबर को खुलेगी. बता दें कि इस IPO में शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जाएगी. OFS में मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रोमोटर ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
IPO में न्यूनतम और अधिकतम निवेश?
IPO में 450 से 474 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को IPO में कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसमें 31 शेयर मिलेंगे. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है. यानी रिटेल निवेशक कम से कम 14694 रुपए का और अधिकतम 191022 रुपए का निवेश कर सकते हैं. IPO बंद होने पर संभव है कि शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 21 नवंबर को हो. जबकि शेयर अलॉटमेंट 16 नवंबर को होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स
कंपनी को टीपीजी (TPG), मैट्रिक्स पार्टनर्स (Matrix Partners), नॉरवेस्ट वेंचर्स (Norwest Ventures), सिकोइया (Sequoia) और केकेआर (KKR) जैसे अलग-अलग इनवेस्टर्स से समर्थन मिला हुआ है. वर्तमान में TPG एशिया की कंपनी में 21.45 प्रतिशत, मैट्रिक्स पार्टनर्स की 12.67 प्रतिशत, नॉरवेस्ट वेंचर की 10.17 प्रतिशत और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स की 8.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
क्या करती है कंपनी?
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस माइक्रो एंत्रप्योनोर्स और स्व-नियोजित व्यक्तियों को सिक्योर्ड बिजनेस लोन देती है. चेन्नई बेस्ड कंपनी की दक्षिण भारत में मजबूत पकड़ है. जून 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक की हिस्सेदारी 85 फीसदी है. 8 राज्यों और एक केंद्र-शासित राज्य में कंपनी के 311 ब्रांचेज हैं.