Five Star Business-Archean Chemical IPO Listing: शेयर बाजार में अब पैसा लगाने के लिए 2 और कंपनियों के शेयर लिस्ट हो चुके हैं. हाल ही में आईपीओ लेकर आई Five Star Business और Archean Chemical कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं. आज इन दोनों कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होनी थी, जिसमें Five Star Business की फ्लैट लिस्टिंग हुई है लेकिन Archean Chemical आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है. अगर आपने इन दोनों कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया था, तो यहां जान लें ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय जान लें कि नुकसान से बचने के लिए किस लेवल पर स्टॉप लॉस (Stop Loss) लगाया जा सकता है. 

Five Star Business IPO Listing

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के आईपीओ ने फ्लैट लिस्टिंग की है. हालांक निवेशकों को खासा मुनाफा होते नजर नहीं आया है. बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फाइव स्टार बिजनेस आईपीओ की लिस्टिंग 449.95 रुपए के लेवल पर हुई है. इसके अलावा एनएसई यानी कि नेशनस स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये स्टॉक 468.80 के लेवल पर लिस्ट हुए हैं. शेयर का इश्यू प्राइस 474 रुपए था. 

यहां लगाएं Stop Loss

अनिल सिंघवी ने बताया कि ये बहुत बुरी लिस्टिंग नहीं है. ऊपरी स्तर पर 474 रुपए का प्राइस बैंड था और निचले स्तर पर 450 रुपए का बैंड था और कंपनी के शेयर ने इसी रेंज के बीच लिस्टिंग की है. ये आईपीओ 70 फीसदी भरा था लेकिन इसकी लिस्टिंग काफी फ्लैट हुई है. अनिल सिंघवी ने बताया कि शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 450 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Archean Chemical IPO

दूसरी ओर, केमिकल सेक्टर की कंपनी आर्कियन केमिकल आईपीओ की भी लिस्टिंग हो गई है. हालांकि कंपनी के शेयर हल्के प्रीमियम के साथ हुई है. कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इसका फायदा मिला है. कंपनी के शेयर 14 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. 

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपए था लेकिन बीएसई पर ये शेयर 449 (13.86 फीसदी) और एनएसई पर ये शेयर 450 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुए हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि शॉर्ट टर्म निवेशक 480 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.