मदर एंड चाइल्ड केयर ई-कॉमर्स (E-Commerce) प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) ने फिर से सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ से करीब 1816 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. DRHP के अनुसार ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) के तहत इस आईपीओ में कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर करीब 5.4 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की तैयारी में हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियरी में निवेश के लिए करेगी. साथ ही BabyHug ब्रांड नेम के तहत कंपनी कंपनी कुछ नए मॉडर्न स्टोर खोलेगी. इतना ही नहीं, कंपनी का प्लान कुछ वेयरहाउस भी शुरू करने का है.

कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे?

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) दर्ज किया. वहीं इसका घाटा (Loss) छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2022 में इसका घाटा 79 करोड़ रुपए था.

सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉर्न (Unicorn) ने राजस्व में लगभग 2.4 गुना वृद्धि दर्ज की लेकिन घाटा भी काफी बढ़ गया. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल वित्तीय विवरणों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय कुल परिचालन राजस्व का 98 प्रतिशत यानी 5,519 करोड़ रुपये थी.