Firstcry IPO Opens: ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी FirstCry की पैरेंट कंपनी Brainbees Solutions Ltd का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज मंगलवार (6 अगस्त) से खुल गया है. निवेशक इसमें 8 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं. ऑफर 5 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए खुला था. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 440 रुपये 465 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

Firstcry IPO Subscription Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर 12 बजे के आसपास तक इस ऑफर में 3% सब्सक्रिप्शन आया था. वहीं, कर्मचारियों के लिए जो हिस्सा रखा गया है, उसमें 73% सब्सक्रिप्शन आ चुका था. रिटेल निवेशकों के लिए 90,12,317 शेयर रखे गए हैं, जिनमें 15% शेयरों के लिए बोली आ चुकी थी. बाकी QIBs और NIIs की ओर से अभी खास रिस्पॉन्स नहीं दिखा था. पुणे स्थित इस कंपनी के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (Offer for Sake) शामिल है.

Firstcry IPO में अप्लाई करें या नहीं?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Brainbees Solutions के मैनेजमेंट से बात करने और कंपनी के विश्लेषण करने के बाद इसके आईपीओ में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है.

अगर कंपनी के पॉजिटिव फैक्टर की बात करें तो इनका मैनेजमेंट अनुभवी है. कंपनी मांओं, बच्चों और नवजात शिशुओं के प्रॉडक्ट्स में मल्टी-चैनल और मल्टी ब्रांड रिटेलिंग में मार्केट लीडर है. रेवेन्यू ग्रोथ भी इनकी बढ़िया रही है. अपने खुद के ब्रांड और थर्ड पार्टी ब्रांड का इन्होंने अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया है. कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन वैल्यू चेन के ऊपर इनका अच्छा नियंत्रण है.

अगर निगेटिव की बात करें तो पिछले 3 सालों में इनका कैश फ्लो निगेटिव रहा है. कोर बिजनेस ऑपरेशनली पॉजिटिव है, लेकिन कंपनी फिर भी नेट लॉस में चल रही है. साथ ही नए सेगमेंट्स में  निवेश के लिए इनको कैश की जरूरत है.