IPO Updates: इस हफ्ते दो कंपनियों का आईपीओ बाजार में आया जिसकी लिस्टिंग अगले हफ्ते होने वाली है. पहला Unicommerce eSolutions और दूसरा FirstCry IPO है. 9 अगस्त को इन दोनों आईपीओ के लिए अलॉटमेंट डेट है. आप NSE और BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां आपको इश्यू ने, एप्लीकेशन नंबर या पैन डीटेल शेयर करना है और स्टेटस आपके सामने होगा. जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिला होगा उनके लिए 12 अगस्त को रिफंड का प्रोसेस शुरू होगा. 12 अगस्त को ही शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर भी हो जाएगा. 13 अगस्त क इसकी लिस्टिंग है.

Unicommerce eSolutions IPO Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Unicommerce eSolutions IPO छह से आठ अगस्त के बीच खुला था. इश्यू प्राइस 102-108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. आईपीओ का साइज 276 करोड़ रुपए था जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ को 168 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने बताया था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 124 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 13 अगस्त को लिस्टिंग है.

Firstcry IPO Status

Firstcry IPO की बात करें तो इसे 12 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ 6-8 अगस्त के बीच खुला था. इश्यू प्राइस 440-465 रुपए है. 4192 करोड़ का आईपीओ है जिसमें फ्रेश इश्यू केवल 1666 करोड़ रुपए का है. इसके लिए भी अलॉटमेंट डेट 9 अगस्त है जिसका स्टेटस NSE, BSE पर चेक कर सकते हैं. 13 अगस्त को इसकी लिस्टिंग होने वाली है.