Fedbank Financial Services IPO Listing: शेयर बाजार में 30 नवंबर को 3 शेयरों की लिस्टिंग हुई. इसमें फेडरल बैंक की सब्सिडियरी NBFC Fedbank Financial Services भी शामिल हैं. BSE पर शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. शेयर 140 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 137.75 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 138 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी स्टॉक BSE पर 1.61% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. IPO अंतिम दिन 2.24 गुना भरकर बंद हुआ था. इसके लिए कुल 365,909 अप्लीकेशन मिले थे. 

लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग पर कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशक स्टॉक में बने रह सकते हैं. शॉर्ट टर्म निवेशक 133 का स्टॉपलॉस लगाएं. 

IPO पर अनिल सिंघवी की राय

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने  IPO के दौरान ही कहा था कि Fedbank Financial Services की पैरेंट कंपनी Federal Bank है. इसे मजबूत पैरेंटिंग का फायदा मिलता है, जोकि आगे भी मिलेगा. NBFC में ज्यादातर सफल कंपनियों की पैरेंट मजबूत कंपनी है, जिसकी रेटिंग का फायदा इन्हें भरपूर मिलता है. फेडफिना का बॉरोइंग कॉस्ट भी बहुत कम है. कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी है. फाइनेंशियल आकर्षक हैं. AUM ग्रोथ अच्छी है. हालांकि, कुछ फाइनेंशियल पैरामीटर थोड़े बेहतर हो सकते थे. उन्होंने IPO में लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश की राय दी थी.

Fedbank Financial Services IPO को जबरदस्त रिस्पांस 

फेडबैंक फाइनेंशिलय सर्विसेज यानी फेडफिना बैंक का IPO 2.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पब्लिक इश्यू के लिए कुल 3.7 लाख अप्लीक्शन मिले. Fedbank Financial Services IPO का साइज 1092 करोड़ रुपए का रहा. फेडफिना, फेडरल बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी ने इश्यू के लिए 133-140 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.