Important Alert: मौजूदा समय में असल और अहम कंटेंट से ज्यादा फर्जी और फेक कंटेंट तेजी से फैलता है. ठीक ऐसा ही ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) और मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) के नाम पर हुआ है. वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक SME IPO में पैसा लगाने की ज़ी बिजनेस की सलाह का मैसेज वायरल हो रहा है. ये SME कंपनी Maagh Advertising And Marketing Services है और कल यानी कि 27 सितंबर को इसका आईपीओ खुला है, जहां 29 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. इस कंपनी को लेकर एक मैसेज काफी वायरल हुआ है, जिसमें अनिल सिंघवी और संजीव भसीन का नाम भी आया है. 

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी बताते हैं कि वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ज़ी बिजनेस ने Maagh Advertising And Marketing Services में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस पर अनिल सिंघवी और संजीव भसीन की भी फोटो लगाई गई है और साथ ही ये भी बताया गया है कि इस कंपनी में रिलायंस ने स्टेक खरीदा है. 

अनिल सिंघवी ने अपनी एक वीडियो में इस आईपीओ का उल्लेख किया और वो मैसेज भी दिखाएं, जिसमें इस आईपीओ में ज़ी बिजनेस की ओर से पैसा लगाने की बात कही जा रही है. उन्होंने बताया कि फोटो में ग्रे मार्केट प्राइस 100 रुपए दिया गया है. 

एक ऑडियो क्लिप भी हो रही है वायरल

इसके अलावा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस 100 रुपए दिया गया है और इसका प्राइस बैंड 60 रुपए है. खुद अनिल सिंघवी ने भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. ऐसा कहते हुए किसी शख्स की ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. 

अनिल सिंघवी ने खारिज किए ये दावे

अनिल सिंघवी ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस आईपीओ में ना हमने ना हमारी टीम में से किसी ने पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ये हमारे नाम से बेचा जाए, ये ठीक नहीं. इसके अलावा ज़ी बिजनेस की ओर से कंपनी के लीड मैनेजर और कंपनी के प्रमोटर्स को इस बात की जानकारी दे दी गई. इस बारे में मार्केट रेगुलेटर सेबी को भी सूचित कर दिया गया है. 

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सिफारिश पर ही निवेशक पैसा लगाएंगे तो हम जिम्मेदारी लेंगे लेकिन बिना हमारी सिफारिश के निवेशक, जिस स्टॉक या आईपीओ में चाहें पैसा लगा सकते हैं.