Exicom Telesystems IPO Fully Subscribed: इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर बनाने और पॉवर सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करने वाली कंपनी का आईपीओ आज से शेयर बाजार में खुल चुका है. Exicom Telesystems का आईपीओ 27 फरवरी से मार्केट में पैसा लगाने के लिए खुल चुका है और यहां निवेशक 29 फरवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं. बाजार में आईपीओ ने तहलका मचा दिया है, क्योंकि आईपीओ के खुलते ही ये पूरी तरह से सब्सक्राइव हो चुका है. इस कंपनी के आईपीओ में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो यहां जान लें कि आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है और इसका इश्यू साइज़ कितना है?

Exicom Telesystems IPO का प्राइस बैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आज से लेकर 29 फरवरी तक यहां दांव लगाने का मौका है. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपए के बीच तय किया है. इसका लॉट साइज़ 100 शेयरों का है और इश्यू साइज़ 429 करोड़ रुपए है. 

OFS में ये फंड्स शामिल हैं

429 करोड़ रुपए के इश्यू साइज़ में 329 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी है और 100 करोड़ रुपए का ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल (OFS) है. एंकर निवेशकों को 1.25 करोड़ शेयर 142 के भाव पर जारी किये हैं. इस आईपीओ में Quant Mutual Fund, JM financial Mutual Fund, SBI General Insurance, Bajaj Allianz Life Insurance जैसे फंड्स शामिल है. 

क्या करती है ये कंपनी ?

एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स एक पावर प्रबंधन समाधान प्रदाता है. यह दो व्यावसायिक क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान व्यवसाय और पावर समाधान व्यवसाय के तहत काम करती है. ये कंपनी 1994 से काम कर रही है. बता दें कि कंपनी ने भारत में 6000 एसी और डीसी चार्जर को इंस्टॉल किया है.