Electronics Mart India IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म  इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन आईपीओ 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ में शॉर्ट टर्म, लिस्टिंग गेन और बड़ी लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लॉन्गटर्म के लिए अप्लाई करने की राय नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह छोटी प्राइस और छोटी साइज का आईपीओ है. 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू का लॉट साइज 254 शेयरों का है. कम से कम एक लॉट के लिए 14,986 रुपये निवेश करने होंगे.

कंपनी का बिजनेस

1980 में हैदराबाद में 'M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर पर शुरू हुई. FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में  Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है. आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के रूप में की थी.

 

Electronics Mart India- पॉजिटिव

  • बेहतर ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड
  • वैल्युएशंस आकर्षक

Electronics Mart India- निगेटिव

  • तगड़ा कंपिटीशन
  • ई-कॉमर्स के चलते कारोबार पर असर
  • बजाज इलेक्ट्रिक्स के साथ कानूनी विवाद