Electronics Mart India IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, रिटेल निवेशकों का हिस्सा करीब दोगुना भरा
Electronics Mart India IPO subscription status: हले दिन आईपीओ 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ को 6,25,00,000 शेयरों के मुकाबले 10,58,09,796 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. यह इश्यू शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा.
यह इश्यू शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा. (Pixabay)
यह इश्यू शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा. (Pixabay)
Electronics Mart India IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पहले दिन यानी 4 अक्टूबर 2022 को पूरा सब्सक्राइब हो गया. पहले दिन आईपीओ 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 6,25,00,000 शेयरों के मुकाबले 10,58,09,796 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. यह इश्यू शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा.
रिटेल हिस्सा दोगुना भरा
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) को 1.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को 1.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के हिस्से को इश्यू के पहले दिन 1.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
Electronics Mart India का 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू का लॉट साइज 254 शेयरों का है. कम से कम एक लॉट के लिए 14,986 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. इसके अलावा फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
1980 में हैदराबाद में 'M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर पर शुरू हुई. FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है. आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के रूप में की थी.
10:29 AM IST