IPO में कमाई का मौका! 27 जून को खुल रहा है Cyient DLM का ऑफर; कंपनी जुटाएगी 592 करोड़, चेक करें प्राइस बैंड
Upcoming IPO: Cyient DLM का IPO (Initial Public Offering) 27 जून 2023 से खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 250-265 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Cyient DLM IPO Price Band: शेयर बाजार में निवेशकों को आईपीओ के जरिए कमाई का मौका मिल सकता है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज एंड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Cyient DLM अपना पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है. Cyient DLM का IPO (Initial Public Offering) 27 जून 2023 से खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 250-265 रुपये प्रति शेयर रखा है.
आईपीओ 30 जून को बंद होगा. एंकर निवेशक 26 जून को बोली लगा सकते हैं. कंपनी की योजना शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई तक पूरा करने और रिफंड 6 जुलाई तक शुरू करने का है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए यानी नए शेयर्स जारी कर बाजार से 592 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. फ्रेश इश्यू में 22,339,623 शेयर जारी होंगे. Cyient DLM के शेयर एक्सचेंज पर 10 जुलाई को लिस्ट होंगे. अपर प्राइस बैंकड पर कंपनी की वैल्यू 2000 करोड़ है.
Cyient DLM हैदराबाद स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient की सब्सिडियरी कंपनी है. साइंट की Cyient DLM में 92.84 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल्स और एक्सिस कैपिटल लीड मैनेजर्स हैं. कंपनी बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी. इस आईपीओ में योग्य कर्मचारियों को कंपनी 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट देगी.
मार्च तिमाही में कंपनी को 31 करोड़ मुनाफा
Cyient DLM के फाइनेंशियल्स पर नजर डालें तो मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष पर कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी के ग्रोथ के साथ 832 करोड़ रुपये रहा जबकि मुनाफा 4 फीसदी के बढ़त के साथ 31.7 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली से आता है. कंपनी मेडिकल डायग्नॉस्टिक इक्वीपमेंट के क्षेत्र में भी मौजूद है. Cyient DLM के अलावा अगले हफ्ते ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का भी आईपीओ खुलने जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें