IPO में निवेश का मौका! कल से खुलने जा रहा इस कंपनी का पब्लिक इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फिक्स, जानें डीटेल्स
IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर कमाई का मौका बन रहा है. कल यानी 25 अक्टूबर से फार्मा सेक्टर की कंपनी Blue Jet healthcare का IPO खुलने वाला है.
IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर कमाई का मौका बन रहा है. कल यानी 25 अक्टूबर से फार्मा सेक्टर की कंपनी Blue Jet healthcare का IPO खुलने वाला है. कंपनी IPO के जरिए 840.27 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारिख शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर है. आज कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252.08 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Blue Jet Healthcare IPO
- 25 से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 329-346 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 43 शेयर
- इश्यू साइज: 840.27 करोड़ रुपए
- OFS: 840.27 करोड़ रुपए
एंकर निवेशकों से जुटाई रकम
IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसके लिए 7,285,548 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन किया, जोकि 346 रुपए के भाव पर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में ICICI प्रूडेंशियल फंड्स, HDFC MF, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइप इंश्योरेंस, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, HSBC ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड्स, एडलवाइज ट्रस्टीशिप और BNP परिबास के नाम शामिल हैं.
Blue Jet Healthcare का कारोबार
Blue Jet Healthcare की शुरुआत साल 1968 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट बनाने का है. यह एक इंटरमीडिएट कंपनी है. ब्लू जेट हेल्थकेयर पहली कंपनी थी, जोकि भारत में saccharin और इसके साल्ट बनाने का काम किया. आगे चलकर कंपनी ने कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स में भी विस्तार किया. इसका इस्तेमाल CT स्कैन और MRI में किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें