कमाई का मौका! 30 जनवरी को खुलेगा BLS E-Services IPO, प्राइस बैंड ₹129-135 प्रति शेयर फिक्स, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPOs: निवेशक न्यूनतम 108 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 108 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
Upcoming IPOs: टेक्नोलॉजी आधारित सर्विस प्रोवाइडर करने वाली बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड (BLS E-Services Ltd) ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के लिए आवेदन 30 जनवरी से दिए जा सकेंगे. यह इश्यू आवेदन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और 1 फरवरी, 2024 को बंद होगा. कंपनी आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है. इसमें आईपीओ से पहले आवंटित होने वाला शेयर शामिल नहीं है. एंकर निवेशक 29 जनवरी को बोली लगा सकेंगे.
लॉट साइज
कंपनी आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है. इसमें आईपीओ से पहले आवंटित होने वाला शेयर शामिल नहीं है. एंकर निवेशक 29 जनवरी को बोली लगा सकेंगे. निवेशक न्यूनतम 108 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 108 के मल्टीपल में बोली लगा सकते .
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 3 महीने में 113% का तगड़ा रिटर्न
कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म्स को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में करेगी. इसके अलावा बीएलएस स्टोर (BLS Stores) स्थापित और अधिग्रहण कर विस्तार करेगी और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए भी राशि का उपयोग करेगी.
4 कंपनियों को IPO लाने के लिए Sebi की हरी झंडी
स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, जेएनके इंडिया, एक्जिकॉम टेली सिस्टम्स और एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए मंजूरी मिली है. सेबी के पास 19 जनवरी तक आईपीओ दस्तावेजों की स्थिति के अनुसार नियामक ने 4 कंपनियों को शुरुआती शेयर बिक्री की मंजूरी दी है. सेबी नेबताया कि इन कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज जून से अक्टूबर के बीच जमा कराए हैं।. इन कंपनियों को मंजूरी पत्र 16-19 जनवरी के बीच मिले.
ये भी पढ़ें- पैसा रखिए तैयार! 4 कंपनियों को IPO लाने के लिए Sebi की हरी झंडी, जानिए पूरी डीटेल
7 रुपये प्रति शेयर की छूट
कंपनी ने प्रमोटर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरधारकों के लिए 23,03,000 इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं. पात्र शेयरधारकों को ये शेयर फाइनल इश्यू प्राइस से 7 रुपये प्रति शेयर की छूट पर मिलेंगे. बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) भारत में प्रमुख बैंकों को बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स सर्विसेज, सहायता प्राप्त ई-सेवाएं और भारत में जमीनी स्तर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं प्रदान करती है. अपने मजबूत नेटवर्क के माध्यम से बीएलएस सरकारों (G2C) और बिजनेस (B2B) के लिए जरूरी सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं, सोशल वेलफेयर स्कीम्स, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल, एजुकेशनल, एग्रीकल्चर और बैंकिंग सेवाओं की डिलीवरी के लिए एसेस प्वाइंट प्रदान करता है.