बड़े लिस्टिंग गेन के लिए BLS E-Services IPO में लगाएं पैसा, अनिल सिंघवी का इश्यू पर सटीक सलाह, प्राइस बैंड ₹129-135
BLS E-Services IPO: IPO के जरिए कंपनी 310.91 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 129-135 प्रति शेयर प्राइस बैंड भी फिक्स किया गया है. पब्लिक इश्यू में 1 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं.
BLS E-Services IPO: प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन है. एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे. इस कड़ी में डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी BLS E-Services का इश्यू भी मंगलवार से खुल गया है. IPO के जरिए कंपनी 310.91 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 129-135 प्रति शेयर प्राइस बैंड भी फिक्स किया गया है. पब्लिक इश्यू में 1 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं. शेयर NSE और BSE पर 6 फरवरी को लिस्ट होगा.
BLS E-Services IPO
- 30 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 129 से 135 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 310 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 108 शेयर
- लिस्टिंग तारीख: 6 फरवरी
BLS E-Services IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी. उन्होंने कहा कि बड़े लिस्टिंग गेन के लिए इश्यू में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी और मजबूत बैकग्राउंड के हैं. बिजनेस मॉडल भी जबरदस्त है. अधिग्रहण के जरिए मजबूत ग्रोथ रिकॉर्ड है. एसेट लाइट बिजनेज मॉडल है. कर्ज मुक्त होने के साथ मजबूत कैश फ्लो भी है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक है. हालांकि, SBI पर बड़ी निर्भरता चिंता का विषय है. ई-गवर्नेंस बिजनेस के लिए भी पैरेंट कंपनी पर निर्भर है.
BLS E-Services का बिजनेस
BLS E-Services अप्रैल, 2016 में डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनी. कंपनी बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं देती है. 30 सितंबर 2023 तक 98,034 BLS टचप्वाइंट रहे, जिनमें 1,016 BLS स्टोर शामिल हैं. प्रोमोटर BLS International Services को दुनिया भर में सरकारों को वीजा, पासपोर्ट, कॉन्सुलर और सिटीजन सर्विसेज देने का लम्बा अनुभव है.