BLS E-Services IPO Allotment Status: प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने मिल रहा. धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे, जिन्हें निवेशक हाथोंहाथ ले रहे.  BLS E-Services IPO भी इन्हीं में से एक है.  बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं दे वाली कंपनी का इश्यू 162 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 310 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया, जोकि 1 फरवरी को बंद हुआ. शेयर 6 फरवरी को लिस्ट होगा. 

BLS E-Services IPO Subscription Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटेगरी     सब्सक्रिप्शन

QIB    123.30

NII     300.05

रिटेल    236.53

कुल    162.38

BLS E-Services का बिजनेस 

BLS E-Services अप्रैल, 2016 में डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनी.  कंपनी बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं देती है. 30 सितंबर 2023 तक 98,034 BLS टचप्वाइंट रहे, जिनमें 1,016 BLS स्टोर शामिल हैं. प्रोमोटर BLS International Services को दुनिया भर में सरकारों को वीजा, पासपोर्ट, कॉन्सुलर और सिटीजन सर्विसेज देने का लम्बा अनुभव है.   

BLS E-Services IPO

30 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला

इश्यू प्राइस: 135 रुपए प्रति शेयर

इश्यू साइज: 310 करोड़ रुपए

लॉट साइज: 108 शेयर 

लिस्टिंग तारीख: 6 फरवरी 

BLS E-Services IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी. उन्होंने कहा कि बड़े लिस्टिंग गेन के लिए इश्यू में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी और मजबूत बैकग्राउंड के हैं. बिजनेस मॉडल भी जबरदस्त है. अधिग्रहण के जरिए मजबूत ग्रोथ रिकॉर्ड है. एसेट लाइट बिजनेज मॉडल है. कर्ज मुक्त होने के साथ मजबूत कैश फ्लो भी है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक है. हालांकि, SBI पर बड़ी निर्भरता चिंता का विषय है. ई-गवर्नेंस बिजनेस के लिए भी पैरेंट कंपनी पर निर्भर है.