Bajaj Housing IPO Listing: प्राइमरी मार्केट की जबरदस्त गहमागहमी के बीच आज सोमवार Bajaj Housing Finance के IPO की लिस्टिंग हो गई है. इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, आखिर इंतजार भी वैसा ही हुआ था. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन 63.60 गुना बार सब्सक्राइब किया गया था. 

Bajaj Housing IPO की कैसी होगी लिस्टिंग, क्या करें निवेशक?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि इस आईपीओ में पैसा लिस्टिंग पर डबल होने के पूरे आसार हैं और ऐसा हुआ भी है. स्टॉक का इशू प्राइस 70 के रेंज में था, लेकिन ये 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, यानी कि 114% का प्रीमियम देखने को मिला है. उन्होंने अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी थी. जो लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, वो कम से कम 3 साल के लिए HOLD करके रखें. शॉर्ट टर्म निवेशक अपने गेन्स बचाने के लिए 145 पर स्टॉपलॉस लगाकर होल्ड करें.

Bajaj Housing IPO Details

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में की गई 72,75,75,756 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 46,27,48,43,832 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई थीं.  पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 209.36 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 41.50 गुना अभिदान मिला था. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 7.02 गुना अभिदान मिला था. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था. कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए थे. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.