Azad Engineering IPO: प्राइमरी मार्केट में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे, जिन्हें निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ऐसा ही एक इश्यू एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी Azad Engineering का है. 20 दिसंबर से खुले इस IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 499 - 524 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.  मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी है.

IPO पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आजाद इंजीनियरिंग IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाएं. कंपनी से जुड़ी खास बात यह है कि ग्लोबल मार्केट में इसकी मजबूत पकड़ है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. हाई एंट्री बैरियर है. वैल्युशंस भी ठीकठाक है. लेकिन कंपनी सीमित ग्राहकों पर ही फोकस है. 

Azad Engineering IPO

  • तारीख: 20-22 दिसंबर तक
  • प्राइस बैंड: 499-524 रुपए प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 28 शेयर
  • इश्यू साइज: 740 करोड़ रुपए
  • न्यूनतम निवेश: 14,672 रुपए

Azad Engineering का कारोबार

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइंस बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसकी शुरुआत साल 1983 में हुई. कंपनी के प्रोडक्ट्स एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज में सप्लाई होता है. भारत में हैदराबाद और तेलंगाना में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. कंपनी ग्लोबल कस्टमर्स अमेरिका, चीन, यूरोप, मिडिल ईस्ट और जापान में हैं.