Awfis Space IPO Listing: वर्कस्पेस बिजनेस से जुड़ी कंपनी Awfis Space Solutions Ltd. का 599 करोड़ रुपये का IPO गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजेज पर लिस्ट हो गया है. कंपनी का आईपीओ 22 मई से 27 मई तक खुला था. इस ऑफर में कंपनी ने प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जिसके मुकाबले इसकी 13% के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. शेयर 432 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्ट हुआ. इसके बाद इसमें तेजी भी आई और ये 17 पर्सेंट चढ़कर 448 के ऊपर भी गया.

IPO में निवेश पर क्या थी राय?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business ने Awfis Space IPO के 440 से 460 के आसपास लिस्ट होने का अनुमान लगाया था.  मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कंपनी के मैनेजमेंट से बात की थी और  इसके पॉजिटिव और निगेटिव का विश्लेषण करके कहा था कि इस IPO में ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं और अगर इसमें पैसा लगाना है तो लिस्टिंग के बाद इसमें खरीदारी करने का सोच सकते हैं. यानी कि लिस्टिंग के बाद अब अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो अब सोच सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक मुनाफा बचाने के लिए 420 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं. लॉन्ग टर्म निवेशक उचित स्टॉपलॉस के साथ बने रहे सकते हैं.

Awfis Space Solutions IPO Details

Awfis Space IPO में 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे और इसमें 471 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (Offer for Sale) भी शामिल थी. इस तरह आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये था. कंपनी ने इशू खुलने के एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 268.61 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने 383 रुपये के ऊपरी मूल्य दायरे पर 32 कोषों को 70.13 लाख शेयर आवंटित किए थे.

Awfis Space Solutions कंपनी दिसंबर 2014 में शुरू हुई थी. सेंटर्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस कंपनी (दिसंबर'23 तक) है. इंडिविजुअल, स्टार्ट-अप, SME,बड़े कॉर्पोरेट और MNCs को वर्कस्पेस उपलब्ध कराती है. देश के 16 टियर-1, टियर-2 शहरों में कुल 169 सेंटर (दिसंबर'23 तक) हैं. कंपनी के 2,295 से ज्यादा ग्राहक हैं और ये देश के 52 माइक्रो मार्केट्स में मौजूद है.