IPO Allotment: इस साल की दूसरी छमाही में पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO की धूम है. खासकर नवंबर में IPO की लंबी लाइन है. अगर आपने आर्चियन केमिकल इश्यू (Archean Chemical IPO) में बोली लगाया है, तो अब आपको इंतजार होगा शेयर अलॉटमेंट का? तो चलिए जानते हैं कैसे चेक करते हैं आपको शेयर अलॉटमेंट हुआ या नहीं.

BSE पर कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट

  • BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
  • डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें
  • Equity ऑप्शन पर क्लिक करें
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू में Archean Chemical ltd को सेलेक्ट कीजिए.
  • एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
  • फिर PAN नंबर डालिए
  • नीचे दिए गए कैप्चा को भरें
  • फिर सबमिट कर दीजिए 

IPO को मिला शानदार रिस्पांस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्चियन केमिकल्स इंडस्ट्रीज का IPO 32.23 गुना भरकर बंद हुआ है. इसमें 1,99,57,325 शेयरों के मुकाबले 64,31,70,528 शेयरों पर बोली लगी. IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख 11 नवंबर था, जो कि 9 नवंबर से शुरू हुआ था. संभव है कि शेयर अलॉटमेंट 16 नवंबर को हो. इसके बाजार BSE और NSE पर शेयर 21 नवंबर को लिस्ट हो सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने IPO में 805 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशकों ने 1.61 शेयर जारी किए. IPO में प्राइस बैंड 386-407 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी ने IPO के जरिए 1462 करोड़ रुपए जुटाए.