The Park Hotels IPO की शानदार एंट्री, 21% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट, अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी ये सलाह
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Listing: स्टॉक सोमवार को करीब 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. शेयर BSE पर 187 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 155 रुपये प्रति शेयर है.
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Listing: शेयर बाजार में होटल चेन ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels IPO) की शानदार लिस्टिंग हुई. स्टॉक सोमवार को करीब 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. शेयर BSE पर 187 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 155 रुपये से शेयर 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
निवेशकों के लिए अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा Apeejay Surrendra Park Hotels IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ 60 गुना सब्सक्राइब हुआ है. अनिल सिंघवी ने कहा, 175-190 रुपये की रेंज में आईपीओ के लिस्ट होने का अनुमान है. द पार्क होटल का आईपीओ 187 रुपये पर लिस्ट हुआ. उन्होंने कहा, जिन लोगों को रिस्क लगता है वो इश्यू प्राइस 155 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर होल्ड कर सकते हैं. मार्केट गुरु ने छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के निवेश की सलाह दी थी.
अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है, प्रोमोटर्स बढ़िया हैं और पुराने हैं. कंपनी न सिर्फ होटल में है बल्कि फूड चेन में भी है. इनके पास बार एंड रेस्टोरेंट्स भी हैं. आईपीओ के बाद कंपनी लगभग डेट फ्री हो जाएगी. कंपनी आगे एक्सपेंस अपनी कमाई में से करेगी. कंपनी का वैल्यूएशन भी ठीक है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
📌आज Apeejay Surrendra Park Hotels की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹155/शेयर#ApeejaySurrendraParkHotels की कैसी होगी लिस्टिंग?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 12, 2024
लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें?
जानिए की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय#IPOListing #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/AS8pGvNg6J
The Park Hotels IPO Subscription
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन 59.66 गुना सब्सक्राइब हुआ. करीब 920 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,47,61,903 शेयरों की पेशकश की गई थी. आईपीओ के आखिरी दिन 2,07,38,23,392 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 30.35 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि NII की कैटेगरी को 52.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा QIB के लिए आरक्षित कैटेगरी को 75.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
10:36 AM IST