आज से खुल रहा One MobiKwik Systems IPO, अनिल सिंघवी से जानें पैसा लगाएं या नहीं
One MobiKwik Systems IPO आज से खुल रहा है और 13 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में निवेश को लेकर क्या सलाह दी है.
One MobiKwik Systems IPO: वन मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ आज से खुल रहा है. यह कंपनी टू-साइडेड पेमेंट नेटवर्क्स सर्विसेज में है. यह एक फिनटेक कंपनी है जो कंज्यूमर और मर्चेंट दोनों को सर्विस देती है. कंज्यूमर पेमेंट सर्विस के तहत यह UPI, मोबिक्विक वॉलेट, पॉकेट UPI, कार्ड् एंड पे-लेटर जैसी सुविधा देती है. इसके 161 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स और 4.26 मिलियन मर्चेंट्स हैं. इसका आईपीओ 11 दिसंबर को खुल रहा है और 13 दिसंबर को बंद होगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है.
मामूली लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए करें निवेश
अनिल सिंघवी ने कहा कि One MobiKwik Systems IPO आपको मामूली लिस्टिंग गेन दे सकता है. लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो भी इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस कंपनी के बिजनेस को आसानी से समझने के लिए मान लीजिए कि Paytm इसका बड़ा भाई है. कंपनी के पॉजिटिव फैक्टर्स की बात करें तो फिनटेक बिजनेस में मजबूत मार्केट लीडरशिप है. इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को लेकर ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है. मैनेजमेंट एफिशिएंट है और कैपिटल का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. रेवेन्यू ग्रोथ इंप्रेसिव रहा है. ऑपरेशनल (EBITDA) आधार पर कंपनी प्रॉफिट में है और नेट आधार पर प्रॉफिटेबल होने वाली है. बिजनेस आउटलुक अच्छा है और इश्यू प्राइस रिजनेबल रखा गया है.
One MobiKwik Systems IPO Details
One MobiKwik Systems IPO के अन्य डीटेल की बात करें तो यह 572 करोड़ रुपए का आईपीओ है जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. मतलब, पूरा का पूरा पैसा कंपनी को जाएगा. 11 दिसंबर को यह आईपीओ खुल रहा है और 13 दिसंबर तक खुला रहेगा. इश्यू प्राइस 265-279 रुपए रखा गया है. 53 शेयरों का एक लॉट होगा जिसके लिए 14787 रुपए खर्च करने होंगे. 16 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 18 दिसंबर को लिस्टिंग होने वाली है.